Thursday, January 9, 2025
Homeएमपीलोकसभा चुनावः मप्र की छह सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच...

लोकसभा चुनावः मप्र की छह सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

भोपाल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में 12 हजार 828 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि दूसरे चरण में मध्य प्रदेश के छह लोकसभा सीटों- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद के लिए मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 2,865 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन सीटों पर कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 75 पुरुष, चार महिलाएं और दमोह लोकसभा सीट से एक थर्ड जेण्डर अभ्यर्थी शामिल है। राजन ने बताया कि टीकमगढ़ में सात, दमोह में 14, खजुराहो में 14, सतना में 19, रीवा में 14 और होशंगाबाद में 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-9 सतना में 19 अभ्यर्थी एवं सबसे कम लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-6 टीकमगढ़ में 7 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन संसदीय क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

इस चरण में प्रदेश के एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें खजुराहो क्षेत्र में 19,97,483, दमोह में 19,25,314, होशंगाबाद में 18,55,692, रीवा में 18,52,126, टीकमगढ़ में 18,26,585 और सतना में 17,05,260 लाख मतदाता हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर