Monday, November 25, 2024
Homeएमपीएमपी में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखापाल काे लोकायुक्त...

एमपी में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखापाल काे लोकायुक्त ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

धार (हि.स.)। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लाेकायुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार काे इंदाैर लाेकायुक्त ने धार जिले में गंधवानी जनपद पंचायत के लेखापाल काे 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

आराेपित लेखपाल द्वारा सीसी रोड का निर्माण करने के लिए जारी राशि काे आबंटित करने मांग पत्र भेजने के एवज में रिश्वत की रकम मांगी गई थी। आराेपित लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है, आगे की जांच जारी है।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे ने इंदाैर लाेकायुक्त काे शिकायत की थी। अपनी शिकायत में आवेदक गुलाब सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपये की राशि से सीसी रोड का निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की पहली किस्त पंचायत के खाते में जारी हो चुकी थी।

इस परियोजना की शेष राशि जो अंतिम मूल्यांकन के आधार पर जारी की जानी थी, उसके लिए लेखापाल मनोज बैरागी को मांग पत्र तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजना था। आरोप है कि लेखापाल मनोज बैरागी ने इस मांग पत्र को जिला पंचायत कार्यालय भेजने के बदले सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह अजनारे से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस राशि की मांग से परेशान होकर आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय को शिकायत की।

लोकायुक्त द्वारा शिकायत की सत्यता करने पर जांच में सही पाया गया। इसके बाद याेजना अनुसार शनिवार को दोपहर करीब एक बजे जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी के लेखापाल मनोज कुमार बैरागी को आवेदक गुलाब सिंह ने तय राशि में से 40 हजार रुपये की राशि दी। मनोज बैरागी ने जैसे ही राशि ली, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके खिलाफ धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कानूनी कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है, और आरोपी से अन्य संभावित भ्रष्टाचार के मामलों की भी पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर