Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीजमीन का बंटाकन करने के बदले किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी...

जमीन का बंटाकन करने के बदले किसान से रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा

ग्वालियर (हि.स.)। लोकायुक्त ने पटवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। जमीन का बंटाकन करने के बदले किसान से पटवारी ने तीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पटवारी को टीम पकड़कर बिलौआ थाने ले गई और कार्रवाई की।

चीनौर के ग्राम हिम्मतगढ़ निवासी गजेन्द्र पुत्र जयसिंह कुशवाह किसान है और उसकी गांव में कृषि जमीन है। गजेन्द्र ने अपनी जमीन का बंटाकन करने के लिए पटवारी जाहरसिंह धाकड़ से सम्पर्क किया। पटवारी ने बंटाकन करने के बदले किसान से तीस हजार रुपए की मांग की। सौदा दस हजार रुपए में तय हो गया। किसान ने रिश्वत मांंगने वाले पटवारी की शिकायत लोकायुक्त विभाग में कर दी।

किसान की शिकायत पर लोकायुक्त ने दोनों के लेनदेन की आवाज को रिकार्ड किया। मंगलवार को गजेन्द्र कुशवाह जब रिश्वरखोर पटवारी को दस हजार रुपए की रिश्वत देने के लिए हिम्मतगढ़ ग्राम पंचायत भवन पहुंचा। यहां पर पटवारी जाहर सिंह को जैसे ही किसान ने दस हजार रुपए की रिश्वत दी, लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।

लोकायुक्त टीम को देखकर पटवारी के होश उड़ गए और वह अपने को बेगुनाह बताने लगा। टीम ने जब जाहर सिंह के हाथ धुलवाए तो उसके हाथों से गुलाबी रंग निकाला। डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर, निरीक्षक कविन्द्रसिंह चौहान, ब्रजमोहन नरवरिया और अंजलि शर्मा पटवारी को पकड़कर चीनौर लाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर