Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीएमपी में किसान से रिश्वत लेने वाले पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा

एमपी में किसान से रिश्वत लेने वाले पटवारी को लोकायुक्त ने दबोचा

मुरैना (हि.स.)। लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को जौरा में एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपित पटवारी ने किसान से नामांतरण के नाम पर रिश्व मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक रानीलता नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि जौरा तहसील के सियारू मौजा में पदस्थ पटवारी सुजान सिंह की एक शिकायत लिखित रूप से किसान रघुवीर टैगोर ने की थी।

उन्होंने बताया कि किसान रघुवीर टैगोर के मुताबिक उक्त पटवारी उससे नामांतरण सहित अन्य कार्य के लिए कई महीने से चक्कर लगवा रहा है और 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। बातचीत में उक्त पटवारी 10 हजार रुपये में नामांतरण सहित अन्य काम करने के लिए तैयार हुआ। लोकायुक्त पुलिस द्वारा किसान को 10 हजार रुपये पर केमिकल लगाकर दिए दिए।

जिस पर शुक्रवार को दोपहर में किसान रघुवर जाटव ने जौरा तहसील कार्यालय जाकर पटवारी को केमिकल युक्त 10 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद पटवारी एक निजी वाहन में बैठकर जौरा से मुरैना के लिए रवाना हुआ। लोकायुक्त की टीम लगातार पटवारी के पीछे थी।

टीम ने बिलगांव से आगे छेरा गांव पहुंचकर जिस वाहन में पटवारी बैठा हुआ था उसको रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो केमिकल लगे हुए 10 हजार रुपए उसकी जेब से मिल गए। मौके पर पंचनामा बनाकर लोकायुक्त की टीम आगामी कार्रवाई के लिए पटवारी को जौरा थाने लेकर पहुंची। जहां कार्रवाई पूरी की गई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर