Wednesday, February 19, 2025
Homeएमपीसोलर कंपनी का लायसेंस रिन्यू करने के नाम बिजली अधिकारी को रिश्वत...

सोलर कंपनी का लायसेंस रिन्यू करने के नाम बिजली अधिकारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगें हाथों पकड़ा

नागपुर की सोलर कंपनी का लायसेंस रिन्यू करने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले बिजली अधिकारी एवं एक प्राइवेट ठेकेदार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के अनुसार विष्णु सिंह लोधी पुराना कंचनपुर, आधारताल निवासी ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी को एक लिखित शिकायत में बताया था कि वह रोशनी सोलर कंसलटेंसी नागपुर की कंपनी में जबलपुर क्षेत्र में जनरल मैनेजर के पद पर है। कंपनी के रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने के लिए नोडल अधिकारी सोलर सेल हिमांशु अग्रवाल मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्ति भवन रामपुर, 40000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

शिकायत के सत्यापन हेतु मोबाइल में रिश्वत की मांग वाली बातचीत की रिकार्डिंग कराई गई। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीजीएम सोलर सेल हिमांशु अग्रवाल शक्ति भवन रामपुर एवं सह आरोपी हिमांशु यादव, प्राइवेट ठेकेदार (विद्युत) रामपुर छापर जबलपुर को आज 20 दिसंबर को शक्ति भवन रामपुर स्थित कार्यालय के समीप 30000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

हिमांशु अग्रवाल

आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7,12, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। लोकायुक्त की टीम में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दिवान, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके आदि शामिल थे।

Related Articles

Latest News