Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीमध्यप्रदेश विद्युत मंडल कैरम प्रतियोगिता: अमरकंटक, सिरमौर एवं जबलपुर का रहा बोलबाला

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कैरम प्रतियोगिता: अमरकंटक, सिरमौर एवं जबलपुर का रहा बोलबाला

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल की 46वीं अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का इंदौर के पोलोग्राउंड स्थित सभागार में आयोजन हुआ। तीन दिन में 100 से ज्यादा मुकाबले हुए। अमरकंटक, सिरमौर, जबलपुर का स्पर्धा में बोलबाला रहा।

विजेता टीम अमरकंटक ताप विद्युत गृह के प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र भारद्वाज, अंकित कुमार, सूर्यनाथ प्रजापति, प्रदीप डोंगरे, दीपेश कुमार उप विजेता जबलपुर के प्रमोद गढ़पाले, अनिल ठाकरे, नीरज दुबे, हरीश नायक, दीपक साहू, प्रतीक फुंटे अतिरिक्त मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।

अभा विद्युत कैरम प्रतियोगिता के लिए मप्र की टीम से अंकित सुखदेव चचाई, हरीश नायक जबलपुर, सोहेल खान भोपाल, गौपाल चौहान उज्जैन, अंकित बामने व विनीत पाल सारणी, भूषण बराठे सिरमौर, प्रतीक फुन्टे जबलपुर का चयन हुआ। इन्हें भी पुरस्कार दिए गए।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में भोपाल, इंदौर, सिरमौर रीवा, बिरसिंहपुर, उज्जैन, ग्वालियर, शहडोल, सारणी, सिंगाजी ताप खंडवा, चचाई अमरकंटक, सागर, जबलपुर के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए। स्पर्धा तैयारी एवं व्यवस्थाएं मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के निर्देशन और मुख्य़ महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता एसआर बमनके के मार्गदर्शन में की गई थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर