Monday, November 25, 2024
Homeएमपीमध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाई धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन...

मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाई धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि

मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि बढ़ाकर अब 14 अक्टूबर 2024 तक कर दी गई है। पहले यह अवधि 4 अक्टूबर 2024 तक थी, जिसे किसानों की सुविधा के लिए और बढ़ाया गया है।

मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री की अगुवाई में किसानों के कल्याण के लिए लगातार नई योजनाएं और कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर किसान को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले और उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि तिथि बढ़ाने से अधिक से अधिक किसान पंजीयन करवा सकेंगे और समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर