Friday, December 27, 2024
Homeएमपीमप्र की बिजली कंपनियों के निजीकरण का विरोध करेगा कर्मचारी महासंघ, बनाया...

मप्र की बिजली कंपनियों के निजीकरण का विरोध करेगा कर्मचारी महासंघ, बनाया संयुक्त मंच

मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी बिडिंग डॉक्युमेंट्स को निरस्त करने हेतु बुधवार को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मधुकर सांबले एवं महामंत्री के.पी. सिंह साहब अध्यक्षता में पॉवर इंजीनियर्स एवं इम्प्लाइज एसोसिएशन, बिजली कर्मचारी महासंघ, संविदा-आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ की बैठक भोपाल में सम्पन्न आयोजित की गई।

बैठक में बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल रायकवार, रमेश नागर, PEEA के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर, महासचिव अजय कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव भोपाल  अमरनाथ सदाफल उपस्थित थे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में अग्रिम आंदोलन हेतु PEEA, बिजली कर्मचारी महासंघ एवं संविदा-आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ का एक संयुक्त मंच का निर्माण कर विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन हेतु आगे बढ़ा जाय।

तदानुसार मप्र विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मंच का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से के.पी. सिंह को संयोजक चुना गया।

मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों के निजीकरण हेतु जारी बिडिंग डॉक्युमेंट्स को निरस्त कराने के लिए मप्र अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मंच, मप्र के विद्युत क्षेत्र में कार्य कर रहे समस्त संगठनों एवं यूनियनों को साथ लेकर निजीकरण रोकने की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर