Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीजबलपुर में व्यापारी स्वेच्छा से रखेंगे बाज़ार बंद, बदला दुकान खोलने-बंद करने...

जबलपुर में व्यापारी स्वेच्छा से रखेंगे बाज़ार बंद, बदला दुकान खोलने-बंद करने का समय

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना के संक्रमण के प्रसार की चेन को ब्रेक करने शहर के व्यापारी संघों ने स्वेच्छा से हर सप्ताह रविवार को पूरे दिन बाजार बन्द रखने का तथा सप्ताह के शेष दिन सुबह 10 बजे से धाम 7 बजे तक ही व्यापार करने का निर्णय लिया है।

महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर नाग्देव ने इस बारे में जानकारी देते हुये बताया कि रविवार को बाजार बंद रखने का व्यापारी संघों के इस निर्णय पर कल से ही अमल शुरू होगा। उन्होंने बताया कि व्यापारी संघों ने रविवार को बाजार बंद रखने तथा सप्ताह के शेष दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक व्यापार करने के सहमति पत्र महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स को सौंप दिये हैं।

शंकर नाग्देव ने बताया कि महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स को व्यापारी संघों द्वारा सौंपे गये सहमति पत्रों की मूल प्रति लेकर चेम्बर के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से भेंट की। चेम्बर के पदाधिकारियों ने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से व्यापारी संघो द्वारा रविवार को व्यवसाय बन्द रखने के इस निर्णय का पालन कराने में प्रशासन की ओर से भी सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।

महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव के मुताबिक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने व्यापारी संघो द्वारा रविवार को स्वेच्छा से बाजार बंद करने के लिये गये निर्णय का स्वागत किया है। शंकर नाग्देव ने  सभी व्यापारी संघों द्वारा महाकौशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आव्हान पर रविवार को पूरे दिन और सप्ताह के शेष दिनों में शाम 7 बजे व्यापार बन्द करने का लिया गया निर्णय सिर्फ व्यापारियों के हित मे ही नहीं बल्कि शहर और शहर के सभी नागरिकों के हित में है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर