मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के निजीकरण हेतु जारी किए गए बिडिंग डाक्यूमेंट्स का विरोध करने हेतु विचार विमर्श एवं रणनीति की रूपरेखा तैयार करने हेतु मप्र यूनाइटेड फोरम फार एम्पलाइज एवं इंजीनियर्स द्वारा विद्युत नगर रामपुर जबलपुर स्थित अभियंता संघ कार्यालय में मप्र राज्य विद्युत मण्डल में विद्यमान सभी कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य रूप से अभियंता संघ, पत्रोपाधि अभियंता संघ, फेडरेशन, तकनीकी कर्मचारी संघ, पंचायत यूनियन, पीया आदि संगठनों के पदाधिकारी चर्चा में उपस्थित थे।
बैठक में विद्युत वितरण कम्पनियों के निजीकरण का तीव्र विरोध तथा इसे रोकने के लिए आर-पार की लडाई लडने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर डीके. पाराशर, एसके भागवतकर, हरेन्द्र श्रीवास्तव, एमके रघुवंशी, जेके कोष्टा, निर्मल जैन, आर.एस. परिहार, सतीश श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, अर्जुन यादव, मनोज गुप्ता, प्रदीप साहू आदि संघ पदाधिकारी उपस्थित थे।