Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीएमपी की बिजली कंपनी में बड़ा हादसा: पोल पर काम कर रहे चार...

एमपी की बिजली कंपनी में बड़ा हादसा: पोल पर काम कर रहे चार कर्मियों को लगा करंट, दो की मौत

राजगढ़ (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनकच्छ में सोमवार शाम को विद्युत पोल पर काम करते समय चार कर्मचारियों को करंट लग गया। इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं। घायलों को ब्यावरा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब चार बजे हुआ। राजगढ़ के नरसिंहगढ डिवीजन के छोटा बैरसिया ग्रिड के सोनकच्छ में पगारी बंगले से सोनकच्छ तक जाने वाली पम्प लाइन पर कुछ ठेका कर्मचारी बिजली का काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली सप्लाई चालू होने से हादसा हो गया।

इस हादसे में अभिषेक पिता इंदर सिंह (22) निवासी गीदोरहाट थाना सुठालिया और संदीप पिता हेमराज प्रजापति (19) निवासी गिनदौर हाट थाना सुठालिया की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में घायल मुकेश पिता रामचरण वर्मा (35) निवासी सोनकक्ष थाना नरसिंगगढ़ निदान अस्पताल और विक्रम पिता मांगीलाल प्रजापति (22) निवासी गिनदौरहाट को ब्यावरा बीके सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया हैं।

इस हादसे के बारे में बिजली विभाग के अधिकारी पराग धाबर्डे ने बताया कि विद्युत ठेकेदार हरि प्रसाद दांगी के कहने पर बिना परमिट लिए कुछ कर्मचारी सोनकच्छ में पम्प लाइन पर काम कर रहे थे। शाम करीब 4 बजे पम्प विद्युत लाइन जैसे ही चालू हुई वैसे ही ठेकेदार के कर्मचारी करंट की चपेट में आ गए।

हादसे में मृत दोनों कर्मियों के शवों को ब्यावरा सिविल अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है, मंगलवार की सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर