Sunday, December 22, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों की बड़ी मांग पूरी- ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने...

बिजली कर्मियों की बड़ी मांग पूरी- ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की कैशलेस स्वास्थ्य योजना की घोषणा

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदेश के बिजली कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि सभी बिजली कर्मी 5 लाख से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि “प्रदेश के विद्युत कर्मियों के लिए एक नई शुरुआत- कैशलेस स्वास्थ्य योजना”प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विद्युत कंपनियों के नियमित, संविदा एवं रिटायर्ड कर्मियों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम।

अब सभी लाभार्थी 5 लाख से 25 लाख तक की कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना से लगभग 90,000 परिवार होंगे लाभान्वित। प्रदेश की जनता को 24×7 निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने हेतु सभी कर्मियों से इसी समर्पण की अपेक्षा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर