Monday, December 16, 2024
Homeएमपीप्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर ऊर्जा रथ को किया...

प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर ऊर्जा रथ को किया रवाना

बिजली कंपनियां 14 से 20 दिसम्बर 2024 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मना रही हैं। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण रथ के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक दिया जा रहा है, जिसमें फ्लैक्‍स, बैनर, ऑडियो जिंगल एवं पम्‍पलेट के माध्‍यम से ऊर्जा संरक्षण की जानकारी दी गई है, साथ ही सोलर पैनल एवं स्‍मार्ट मीटर के फायदे भी बताये गये हैं।

कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर कारपोरेट कार्यालय शक्तिभवन से ऊर्जा रथ को रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के श्रीमती नीता राठौर मुख्‍य महाप्रबंधक (मा. संसा. एवं प्रशा.), एसके भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक (कार्य), अशोक धुर्वे मुख्‍य महाप्रबंधक (वाणिज्‍य), विक्रम भास्‍कर मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी एवं पंकज स्वामी (वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी) उपस्थित रहे।

आज ऊर्जा रथ ने कंपनी के जबलपुर के पोलीपाथर वितरण केन्‍द्र के अंतर्गत रामपुर चौक एवं ग्‍वारीघाट क्षेत्र जाकर बिजली उपभोक्‍ताओं को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वहीं पूरे सप्ताह जबलपुर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली की बचत और ऊर्जा संरक्षण के विषय में जागरूक करेगा। ऊर्जा रथ में फ्लेक्स बैनर के माध्यम से स्मार्ट मीटर के लाभ, बिजली बचत, सोलर रूफटॉप योजना एवं कंपनी के 1912 कॉल सेंटर के संदर्भ में जानकारी साझा की जा रही है।

उपभोक्ताओ को ऊर्जा संरक्षण के विषय में प्रेरित करने के लिए कंपनी द्वारा ऑडियो जिंगल, ग्राफिक इमेज तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब शॉट्स और व्हाट्सएप के जरिए हर मोबाइल तक पहुँचाया जा रहा है, ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत अन्य प्रतियोगताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमे महाविद्यालय एवं स्कूल के छात्र-छात्रायें भाग लेंगे । 

संबंधित समाचार

ताजा खबर