Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीसीपीसीटी नहीं कर पाने के कारण कई सरकारी कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

सीपीसीटी नहीं कर पाने के कारण कई सरकारी कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

मध्यप्रदेश में कंप्यूटर टाइपिंग नहीं कर पाने वाले अनेक कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार के नियमानुसार निर्धारित अवधि में कंप्यूटर टाइपिंग दक्षता प्रमाणपत्र यानि सीपीसीटी प्रमाणपत्र हासिल नहीं कर पाने के कारण इन कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बर्खास्त किए गए सभी 10 कर्मचारियों को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) में अनुकंपा नियुक्ति दी गई थी। पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता ने आदेश जारी कर इन सभी कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। ये सभी कर्मचारी अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से विभाग में पदस्थ हुए थे और कंप्यूटर टाइपिंग के लिए जरूरी योग्यता हासिल नहीं कर पाए थे।

पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता के द्वारा कर्मचारियों की बर्खास्तगी का आदेश जारी करने के साथ ही विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को भी एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें बर्खास्त कर्मचारियों से दो दिन में आदेश तामील कराने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की अनुकंपा नीति के तय मापदंडों के अनुसार 3 साल की अवधि में कंप्यूटर टाइपिंग दक्षता प्रमाणपत्र यानी सीपीसीटी प्रमाणपत्र हासिल करना जरूरी था, लेकिन 10 कर्मचारी ऐसा नहीं कर सके, इसलिए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर