दो दिवसीय वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ एवं महाप्रबंधक पीएनएम में रेल कर्मियो की दर्जनों समस्याएँ सुलझाई गई। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर ने पमरे महाप्रबंधक एसके सिंह के समक्ष ज्वलंत मुद्दों को पुरजोर तरीके से रखा।
जिस पर महाप्रबंधक एसके सिंह ने त्वरित निर्णय लेते हुये उनके समाधान के निर्देश दिये। मुख्य रूप से CLI के सरेन्डर किये गए पदों को बहाल किया जाए। अवकाश के दिनों में कर्मचारियों से काम कराना बंद किया जाए। महाप्रबंधक कार्यालय के वाहन स्टैण्ड का विस्तार हो। महाप्रबंधक कार्यालय की कैन्टीन का सौन्दर्यीकरण हो। खाद्य सामग्री भी उच्च स्तर की हो।
इसके अलावा पेट्रोलिंग के 16 किमी से 12 किमी करने के आदेश का क्रियान्वयन हो। 2 की-मेन पेट्रोलिंग में पूर्व की भांति हो। सेफ्टी वस्तु व जूतों की क्वालिटी आला दर्जे की हो। अतिरिक्त कार्य के लिए पदों का सृजन हो। नाईट फैल्युअर गैंग सभी स्टेशनों पर हो। कर्मचारियों के लिए आवश्यक आवास का निर्माण हो। रोड साइड स्टेशनों व कॉलोनियों की सफाई व्यवस्था दुरस्त हो। इंजी. व विद्युत मेटेरियल की आपूर्ति सुचारू हो। ट्रेक मेंटेनर्स की ज्वलंत समस्याओं का समाधान हो।
HRMS की विसंगतियाँ और कर्मचारियो की कठिनाईयो को दूर करना, रनिंग रूमों को बेहतर बनाना तथा लीनेन को हर उपयोग के बाद बदला जाये, रेस्ट टीटीई हाउस की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाय। महिला स्टॉफ के ड्यूटी पर जाने पर पृथक रेस्ट रूम उपलब्ध हो।
रेल आवासों की जर्जर हालत को ठीक किया जाये। इन्मेजमेंट लेन्ड, प्रापर्टी को मुक्त कर सदुपयोग करें। रोड़ साईड रेलवे स्टेशनों और कॉलोनियों की साफ सफाई की व्यवस्था पूर्व की भांति दुरूस्त की जाये। स्थानांतरित हुये कर्मचारियों को रिलीव किया जाये। रिफरल निजी अस्पतालों में मरीजों से जबरन पैसा वसूली की रोकधाम हो आदि समेत अनेक समस्याएँ सुलझाई गई।
संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि रेल कर्मियों की समस्याओं पर गंभीर व विस्तृत चर्चा महाप्रबंधक समेत विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के समक्ष हुई।
बैठक में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सीएम उपाध्याय, संयुक्त महामंत्री सतीश कुमार, एसके वर्मा, सहायक महामंत्री एसके सिन्हा, मंडल अध्यक्ष एन शुक्ला, राजेश पांडे, जीपी यादव, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, अब्दुल खालिक, आरके यादव, महिला उपाध्यक्ष श्रीमति अंशु भटनागर, श्रीमति सविता त्रिपाठी, कु. अमृत कौर, मनोहर शहदादपुरी, आरए सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, एमजे खान आदि उपस्थित रहे।