Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कंपनी के संचालक मंडल की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी...

बिजली कंपनी के संचालक मंडल की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगामी बीओडी में होगी राजस्व संग्रहण की समीक्षा

बिजली कंपनी के संचालक मंडल की बैठक में कई प्रस्तावों को पारित किया गया, साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी बीओडी में राजस्व संग्रहण की समीक्षा भी की जाएगी। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की 115वीं बैठक आज कार्पोरेट कार्यालय जबलपुर में संपन्न हुई।

संचालक मंडल की बैठक में प्रदेश के अपर मुख्‍य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्‍तव, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी, जबलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज जबलपुर की प्रोफेसर शैलजा शुक्ला एवं वीडियो कांफेन्सिंग के माध्यम से उपसचिव वित्त मप्र शासन राजीव रंजन मीणा, अधीक्षण अभियंता ऊर्जा विभाग भोपाल विरेन्‍द्र भारद्वाज, पूर्व डायरेक्टर आपरेशन एनटीपीसी नरेन्द्रनाथ मिश्रा उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम संचालक मण्डल द्वारा कंपनी में चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा की गई तथा संचालक मण्डल की पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण की समीक्षा की गई। अपर मुख्‍य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्‍तव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति के साथ ही उनकी शिकायतों का निराकरण न्यूनतम समय में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी बैठकों में राजस्व संग्रहण की समीक्षा को शामिल करने के भी निर्देश दिए।  

संचालक मंडल की बैठक में कंपनी कैडर के कार्मिकों को अधीक्षण अभियंता एवं समकक्ष वेतनमान में 03* के स्‍थान पर 03 लेवल का वेतनमान देने का प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही मुख्‍य वित्तीय अधिकारी को की मैनेजिरियल पर्सनल बनाने का भी प्रस्‍ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी द्वारा कंपनी में आरडीएसएस योजना के कार्याे की प्रगति से संचालक मण्डल को अवगत कराया गया।

संचालक मंडल की बैठक में श्रीमती नीता राठौर मुुख्य महाप्रबंधक-मासंप्र, एसके भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक-कार्य, अशोक सिंह धुर्वे मुख्य महाप्रबंधक-वाणिज्य, विक्रम भास्‍कर मुख्य वित्तीय अधिकारी, अजय दुग्‍गड़ महाप्रबंधक-आरडीएसएस एवं कार्पोरेट कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ललित मोहन शर्मा कंपनी सचिव द्वारा किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर