Friday, December 27, 2024
Homeएमपीएमपी के राजगढ़ में जलती चिता से निकाला विवाहिता का शव, परिजनों...

एमपी के राजगढ़ में जलती चिता से निकाला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राजगढ़ (हि.स.)। एमपी में राजगढ़ के कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम टांडीखुर्द में 23 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई,। जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने बिना जानकारी दिए उसके शव का अंतिम संस्कार करने की काेशिश की। तभी सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पुलिस को लेकर शमशान पहुंचे और अधजले शव को चिता से निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। मृतिका का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की है, जिसमें पोस्टमार्टम के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार बीते रोज टांडीखुर्द निवासी रीनाबाई (23)पत्नी मिथुन तंवर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जो चार माह की गर्भवती थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने बिना जानकारी दिए ही उसके शव को जलाने का प्रयास किया, तभी मायके पक्ष को घटना की जानकारी मिली तो वह पुलिसबल के साथ शमशानघाट पहुंची और जलती चिता से अधजले शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मामले में मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि पांच साल पहले उसकी शादी टांडीखुर्द निवासी मिथुन तंवर से हुई, जिससे उसकी डेढ़ साल की एक बेटी है। मृतक के पिता लक्ष्मणपुरा निवासी रामप्रसाद तंवर ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग पैसों की डिमांड करते हुए उसे परेशान करते थे, साथ ही कहा कि गांव के एक रिश्तेदार ने सूचना दी कि तुम्हारी बेटी के हाथ-पैर काटकर हत्या कर दी है और उसकी चिता को जलाया जा रहा है। थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया का कहना है कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर