Monday, January 27, 2025
Homeएमपीगणतंत्र दिवस पर बोले एमडी अनय द्विवेदी- सामूहिक प्रयास से ही बिजली...

गणतंत्र दिवस पर बोले एमडी अनय द्विवेदी- सामूहिक प्रयास से ही बिजली क्षेत्र में एक आदर्श राज्य के रूप में होंगे अग्रसर

मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों के मुख्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में पूव्र क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने पाण्डुताल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार हम लोग ऐसी कार्य योजना बना रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाए बगैर बिजली सब्सिडी का भार कम किया जा सके। हम इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम लोगों के सामूहिक प्रयास से न‍िश्च‍ित ही बिजली क्षेत्र में मध्यप्रदेश एक आदर्श राज्य के रूप में बनने की दिशा में अग्रसर होगा।

अनय द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश के घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को विगत वर्षों की तरह वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लागू टैरिफ दरों में राहत देने के लिये बिजली कंपनियों को अनुमानित 24 हजार 420 करोड़ 8 लाख रूपये की सब्सिडी देने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। यह सब्सिडी अटल गृह ज्योति योजना, अटल कृषि ज्योति योजना, टैरिफ सब्सिडी और नि:शुल्क विद्युत प्रदाय योजना में दी जा रही है। अटल गृह ज्योति योजना में प्रति माह एक करोड़ से अधिक, अटल कृषि ज्योति योजना में 26 लाख 59 हजार और नि:शुल्क विद्युत प्रदाय योजना में 9 लाख 3 हजार कृषि उपभोक्ता प्रति माह लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश की जनरेटिंग, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट कंपनी के सभी कार्मिकों के परिश्रम, बेहतर प्रबंधन और दृढ़ता की बदौलत प्रदेश की आबादी, कुटीर और छोटे उद्योग व बड़े उच्चदाब उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है, वहीं कृषि‍ उपभोक्ताओं को औसतन 10 घंटे बिजली प्रदाय किया जा रहा है।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव कुमार गुप्ता सहित सहित बड़ी संख्‍या में अभियंता, कार्मिक, सेवानिवृत्‍त कर्मी, महिलाएं व बच्‍चे उपस्थित थे।

प्रदेश के इतिहास में सर्वाध‍िक बिजली सप्लाई का रिकार्ड

अनय द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 20 दिसंबर 2024 को मध्यप्रदेश में बिजली की शीर्षस्थ मांग 18913) मेगावाट की सफलतापूर्वक सप्लाई की गई। य‍ह पिछले वर्ष के सत्रह 17614 मेगावाट से 1299 मेगावाट अर्थात् 7% अध‍िक है। 20 दिसंबर 2024 को प्रदेश के इतिहास की सर्वाध‍िक3491.53 लाख यूनिट बिजली की सप्लाई की गई।   

ताप विद्युत यूनिट ने सतत् विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अत‍िथ‍ि अनय द्विवेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों की व‍िभ‍िन्न ताप विद्युत यूनिट ने वर्ष 2024-25 में दस बार 100 अथवा अध‍िक दिन, जिसमें तीन बार 200 से अध‍िक और एक बार 300 दिन तक अनवरत संचालित रहने का नया कीर्तिमान बनाया। वर्ष 2024-25 में दिसंबर तक ताप विद्युत गृहों में व‍िश‍िष्ट तेल खपत में सुधार हुआ। वर्तमान में यह 0.61 मिलीलीटर प्रति किलोवाट घंटा है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह की यूनिट नंबर दो ने पिछले पांच वर्षों में दिसंबर तक सर्वाध‍िक बिजली उत्पादन 5693 मिलियन यूनिट किया, वहीं संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर के पावर हाउस नंबर 3 द्वारा भी पिछले पांच वर्षों में दिसंबर तक सर्वाध‍िक 3052 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया। जेनको के श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह को सेफ्टी के लिए प्रतिष्ठि‍त कलिंगा अवार्ड से सम्मानित किया गया। पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा अब तक का सर्वाध‍िक 135 फीसदी तक फ्लाई ऐश का सदुपयोग किया जा चुका है। बिरसिंगपुर ताप विद्युत गृह ने 2.56 लाख मीट्रिक टन फ्लाई ऐश बाहर भेजी।  

ट्रांसफार्मेशन केपेसिटी बढ़ कर 80000 एमवीए से ज्यादा हुई

पूर्व क्षेत्र कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की वर्तमान वित्तीय वर्ष में ट्रांसफार्मेशन केपेसिटी बढ़ कर 80000 एमवीए से ज्यादा हो गई। एमपी ट्रांस्को ने अपने ट्रांसमिश्न लॉसेस को 2.63% से 2.61 प्रतिशत और ट्रांसमिशन उपलब्धता को 99.43% पर पहुंचा कर बड़ी सफलता हासिल की। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर भारत में आईलैंड स्कीम के साथ मॉकड्रिल करने वाला पहला राज्य बना। टेक्निकल नॉलेज शेयरिंग की नई परंपरा प्रारंभ की गई, जिससे प्रदेश के करीब 200 इंजीनियर लाभान्वित हुए। वेबसाइट के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र एवं पेंशन स्लिप की सुविधा प्रारंभ की गई।      

12 लाख से अध‍िक स्मार्ट मीटर लगे

मुख्य अत‍िथ‍ि अनय द्विवेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में आरडीएसएस योजना में 12 लाख 57 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 6 लाख 70 हजार 644, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 77 हजार 100 और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 5 लाख 9 हजार 338 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। स्मार्ट मीटरों की स्थापना के बाद बिलिंग दक्षता में लगभग 9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पायी गयी है। ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के लिए राजस्थान और गुजरात की तर्ज पर क्रेन युक्त बड़े वाहन के माध्यम से ट्रांसफार्मरों के  परिवहन की व्यवस्था मध्यप्रदेश में लागू करने के लिए विचार किया जा रहा है। ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट की वरीयता सूची वेबसाइट के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी प्रेषित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता की ई-केवायसी करने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं की ई-केवायसी सुगमता से हो सके इसके लिए एमपी ऑनलाइन से भी संपर्क कर नई व्यवस्था बनाई जा रही है। प्रदेश में 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सुनियोजित कार्य-योजना बनाई जा रही है। विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसंबर तक 22321 करोड़ रूपए की राजस्व वसूली कर के लगभग 84 फीसदी लक्ष्य अर्जित किया गया। मध्यप्रदेश के विद्युत क्षेत्र की निरंतर अबाध प्रगति के लिए प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियां बेहतर आपसी समन्वय से राष्ट्रीय विद्युत पटल पर अपनी स्पष्ट पहचान बना रही हैं। विद्युत वितरण कंपनि‍यां उपभोक्ताओं की बेहतर सेवा एवं गुणवत्तापूर्वक बिजली आपूर्ति के साथ-साथ वित्तीय स्थि‍ति को और बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

75 विद्युतकर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अत‍िथ‍ि अनय द्विवेदी ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के पावर मैनेजमेंट कार्यालय को वर्ष 2024-25 में बेहतर कार्य करने के लिए चलित शील्ड प्रदान की। यह शील्ड मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण कुमार जैन ने ग्रहण की। समारोह में पावर मैनेजमेंट कंपनी के 6, व पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 62 अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 7 ख‍िलाड़‍ियों को अख‍िल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मण्डल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। 

समारोह में सुरक्षा निरीक्षक प्रवीन कपूर के नेतृत्व में सुरक्षा विभाग के प्लाटून व बालक मंदिर स्कूल की चार टुकड़‍ियां परेड में शामिल हुईं। सुरक्षा विभाग के बैंड दल और बालक मंदिर स्कूल के बैंड दल ने राष्‍ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनों को प्रस्‍तुत किया। केन्‍द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के बाल कलाकारों और बालक मंदिर स्कूल के विद्यार्थ‍ियों ने रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। समारोह का संचालन एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के जनसम्पर्क अधिकारी पंकज स्वामी और आभार प्रदर्शन पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता ने किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर