मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविंदपुरा स्थित मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए 75 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) मेहताब सिंह, निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (तकनीकी) दीप्ता पाल सिंह यादव, मुख्य वित्तीय अधिकारी मनोज कुमार जैन, मुख्य महाप्रबंधक डीपी अहिरवार, निदेशक (पीडीटीसी) अनिल खत्री, मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र अमृतपाल सिंह, मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती स्वाति सिंह, सहित बड़ी संख्या में बिजली अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी ने तथा आभार प्रदर्शन महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल द्वारा उपने उद्बोधन में कंपनी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों तथा उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पुरस्कृत होने वाले सभी कार्मिकों के कार्यों की सराहना की।