Saturday, January 11, 2025
Homeएमपीबिजली कंपनी के एमडी ने किया केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार का अपमान,...

बिजली कंपनी के एमडी ने किया केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार का अपमान, सीएम डॉ यादव तक पहुंची शिकायत

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनी के एमडी पर कंपनी में पदस्थ आदिवासी वर्ग के अधिकारी और केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बहनोई अशोक धुर्वे का अपमान करने का आरोप लगा है। इस संबंध में फग्गन सिंह कुलस्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शिकायत करने की बात कहकर आरोप लगाया है कि उनके बहनोई अशोक धुर्वे, जो पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी में अधिकारी हैं, को एमडी अनय द्विवेदी ने जातिसूचक शब्द कहे और अपमानित किया।

फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि अनय द्विवेदी ने अशोक धुर्वे के लिये यहां तक कह दिया कि अब तो फग्गन सिंह चुनाव हार गए हैं, इन्हें यहां से हटा दो और फील्ड पर तैनात कर दो।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अनय द्विवेदी की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से करने की बात कही है।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक वीडियो में कह रहे हैं कि कोई भी अधिकारी अगर सार्वजनिक तौर पर अपमानजनक भाषा कहता है तो उस पर कार्रवाई होगी। मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा। अपमान जनक व्यवहार करने वालों को प्रमुख पदों पर नहीं रहना चाहिए। ऐसे लोगों को ऑफिस का काम दिया जाना चाहिए।

चुनाव अपनी जगह है और हार जीत अपनी जगह है। इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बयान में कई बार दोहराया कि इस तरह का व्यवहार करने वाले को उच्च पद पर नहीं रहना चाहिए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर