बिजली वितरण कंपनी के कार्मिक सेवाओं के प्रति पाबंद रहे। उपभोक्ताओं से व्यवव्हार भी नम्र रखे। गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण एवं समय पर राजस्व संग्रहण को प्राथमिकता में रखा जाए। जन प्रतिनिधियों को भी नए कार्यों एवं क्षेत्र में होने वाली बिजली आपूर्ति की जानकारी समय-समय पर दी जाए, ताकि उन्हें बिजली सेवाओं की जानकारी मिलती रहे।
उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने अधिकारियों की मीटिंग में व्यक्त किए। एमडी रजनी सिंह आज गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 15 जिलों के अधिकारियों की मिटिंग को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने आपूर्ति, सीएम हेल्प लाइन, कर्मचारी कल्याण, प्रशासनिक विषय, राजस्व संग्रहण, आरडीएसएस के नए कार्य, स्मार्ट मीटर परियोजना संचालन, मीटर टेस्टिंग इत्यादि विषयों पर अधीक्षण यंत्रियों, कार्यपालन यंत्रियों से सीधे बात की और समय पर प्रगति के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि ने विचार रखे।