Friday, December 27, 2024
Homeएमपीएमडी के निर्देश: मौसम के कारण विद्युत आपूर्ति में आए व्यवधान का तत्काल...

एमडी के निर्देश: मौसम के कारण विद्युत आपूर्ति में आए व्यवधान का तत्काल सुधार करे मैदानी अमला

बिजली कंपनी प्रबंधन ने मैदानी अमले को निर्देशित किया है कि मौसम के कारण कहीं विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान आता है तो उसका सुधार तत्काल किया जाए। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने गुरुवार को पंद्रह जिलों के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें इंदौर से बाहर के अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

बैठक में उन्होंने कहा कि कंपनी क्षेत्र के जिलों में बारिश, तेज हवाओं का दौर जारी है। यदि मौसमी बदलाव के चलते कहीं विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की स्थिति निर्मित होती है तो संबंधित अधिकारी कम से कम समय में सुधार कार्य कराएं। यदि आपूर्ति बाधा को लेकर कोई बड़ा कारण निर्मित होता है, तो संबंधित फीडर, कॉलोनी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सुधार कार्य में लगने वाला अनुमानित समय भी बताएं ताकि वे हमारे कार्य और प्रयास से संतुष्ट हो।

अमित तोमर ने कहा कि जिन फीडरों पर जरूरी काम होते हैं, वहां के उपभोक्ताओं को एसएमएस, वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना दी जाए। कंपनी के नए कार्य जैसे ट्रांसफार्मर, लाइन, पोल, नए मीटर लगाने के कार्य भी हो तो उपभोक्ताओं के ग्रुपों में जानकारी सांझा की जाएं।

अमित तोमर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के समानांतर ही मासिक राजस्व लक्ष्य प्राप्ति भी आवश्यक है। अमित तोमर ने कहा कि मासिक लक्ष्य के लिए दैनिक राजस्व लक्ष्य तय कर उसी के अनुरूप प्रतिदिन कार्य करें, इससे मासिक लक्ष्य पूरा करने में आसानी होगी। माह के अंतिम दिनों में तनाव व दबाव की स्थिति से बचा जा सकेगा।

प्रबंध निदेशक ने इस बात पर चिंता जताई कि उच्च दाब श्रेणी के 450 से ज्यादा उपभोक्ताओं पर 150 करोड़ से ज्यादा की राशि वसूलना लंबित है। इस राजस्व संग्रहण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के अधीक्षण यंत्रियों को निर्देश दिए गए। अमित तोमर ने सीएम हेल्प लाइन, नए सर्विस कनेक्शन, ऑन लाइन ऊर्जस सेवाएं, 1912, ट्रांसफार्मर फेल रेट घटाने, ट्रिपिंग में कमी लाने, नए ग्रिडों के पास सिविल के कार्य, रबी सीजन की तैयारी करने इत्यादि विषयों पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। पौधारोपण कार्य और लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक पुनीत दुबे, सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसआर बमनके, एसएल करवाड़िया, गिरीश व्यास, रवि मिश्रा, आरके आर्या, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री सुधीर आचार्य आदि ने भी विचार रखे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर