Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीएमडी के बिजली अधिकारियों को निर्देश, विद्युत वितरण सामग्री की गुणवत्ता पर...

एमडी के बिजली अधिकारियों को निर्देश, विद्युत वितरण सामग्री की गुणवत्ता पर रखें फोकस

निर्बाध विद्युत वितरण व्यवस्था के लिए विद्युत सामग्री जैसे ट्रांसफार्मर, केबल, कंडक्टर, पोल, पावर ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर इत्यादि की गुणवत्ता रखी जाना आवश्यक है। इन सामग्री की गुणवत्ता से ही सेवाएं अच्छी तरह से संचालित होगी, विद्युत वितरण कंपनी की ख्याति बढ़ेगी।

उक्ताशय के विचार मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध संचालक सुश्री रजनी सिंह ने व्यक्त किए। वे सोमवार सुबह पोलोग्राउंड बिजली कंपनी मुख्यालय स्थित भंडारगृह का दौरा कर रही थी।

उन्होंने डिफेक्टिव यानि खराब ट्रांसफार्मरों के बारे में जानकारी ली। रबी सीजन में कंपनी के इंदौर सहित 15 जिलों में ट्रांसफार्मर पात्रता एवं मांग के अनुरूप उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए। पावर ट्रांसफार्मरों के बारे में भी पूछताछ की।

कंपनी के निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार एवं अधीक्षण यंत्री भंडार अचल जैन ने एमडी सुश्री रजनी सिंह को मुख्यालय स्थित मुख्य भंड़ार गृह के अलावा अन्य भंडारगृह एवं रबी सीजन के लिए संचालित होने वाले अस्थाई भंडारगृह के बारे में जानकारी प्रदान की। 

एमडी सुश्री रजनी सिंह ने ट्रांसफार्मरों की लोकल रिपेयरिंग यूनिट यानि एलआरयू की गुणवत्ता बढ़ाने एवं समय पालन का भी आह्वान किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर