मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ विभागीय शाखा अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि स्वशासी कर्मचारियों के संबंध में जारी वित्त विभाग के आदेश को लेकर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ प्रदीप कसार को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ स्वशासी कर्मचारियों की सर्विस बुक अनुमोदन के संबंध में वित्त विभाग द्वारा संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा से अनुमोदन कराने को लेकर आदेश प्रसारित किए गए हैं।
जिसे लेकर संघ के पदाधिकारियों ने डीन से मुलाकात की। डीन ने आदेश के संबंध में तत्काल कोष एवं लेखा को चिट्ठी भेजकर शिविर लगाकर अनुमोदन कराए जाने को लेकर अपनी सहमति प्रदान की। साथ ही उन्होंने संघ को आश्वस्त किया है कि अतिशीघ्र स्वशासी कर्मचारियों की सर्विस बुक के सत्यापन की कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान प्रमोद कुमार, रविंद्र राय, समर सिंह ठाकुर, गणेश अहिरवार, देवेंद्र अहिरवार, शिशुपाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।