मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा विभाग ने एक आदेश जारी करके मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मिलिन्द भान्दक्कर (Milind Bhandkkar) को पावर जनरेटिंग कंपनी के डायरेक्टर (कॉमर्शियल) पद पर नियुक्त किया है। आदेश के अनुसार उनकी नियुक्ति डायरेक्टर कॉमर्शियल के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने की तिथि में से जो भी पहले हो के लिए होगी। मिलिन्द भान्दक्कर ने आज डायरेक्टर कॉमर्शियल का पद संभाल लिया।
डायरेक्टर कॉमर्शियल का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् मिलिन्द भान्दक्कर ने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 660 मेगावाट की एक यूनिट और सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में दो यूनिटों की स्थापना, विद्युत गृहों का प्लान मेंटेंनेंस, विद्युत गृहों का व्यापक निष्पादन और अन्य पूंजीगत योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन मुख्य हैं।
मिलिन्द भान्दक्कर को 37 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे शासकीय अभियंत्रिकीय महाविद्यालय ग्वालियर से वर्ष 1986 के मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं और सर्टिफाइड इनर्जी ऑडिटर व मैनेजर हैं। उन्होंने 1988 में मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के उत्पादन निकाय से सहायक अभियंता के रूप में अपनी सेवा शुरु की। मिलिन्द भान्दक्कर को ताप विद्युत परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट व को-आर्डिनेशन के क्षेत्र में वृहद् अनुभव है। उन्होंने मुख्यालय जबलपुर में पदस्थ रहते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह की इकाई क्रमांक दो व तीन और श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की चारों इकाईयों के क्रियान्वयन एवं उनकी कमीशनिंग का कार्य निष्पादित किया है।