Wednesday, November 6, 2024
Homeएमपीमंत्री की लोक सेवकों को हिदायत: समय सीमा में नहीं हुआ निराकरण...

मंत्री की लोक सेवकों को हिदायत: समय सीमा में नहीं हुआ निराकरण तो नौकरी नहीं कर पाएगा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी

राजगढ़ (हि.स.)। समय सीमा में समस्या का निराकरण करें नहीं तो इस विषय में कड़ाई से निपटने के लिए सक्षम हूं। कानून से ऊपर कोई नहीं है, समय सीमा में निराकरण नहीं होगा तो संबंधित व्यक्ति नौकरी नहीं कर पाएगा। यह बात राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने रविवार को शहर ब्यावरा थाना में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि पुलिस, राजस्व, जनप्रतिनिधि सहित हम सब जनता के सेवक है, हमें ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी समय सीमा में कार्य करने की आदत डालें, आमजन परेशान न हो, जिनकी वजह से जनता को परेशानी होगी वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहे। मेरा यह साफ-साफ कहना है कि समय सीमा में समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो संबंधित व्यक्ति नौकरी नही कर पाएगा।

मंत्री पंवार ने कहा कि अतिक्रमण, यातायात, छेड़छाड़ के मामले में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नही होगा, मामले में हमारी पार्टी का कोई व्यक्ति हस्तक्षेप करता है तो अवगत कराएं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पुलिस अफसरों ने झगड़ा-नातरा जैसी कुप्रथा, बाल विवाह रोकने और यातायात नियमों केे पालन करने की बात कही।

संबंधित समाचार

ताजा खबर