Friday, December 27, 2024
Homeएमपीमोहन सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत: एमएसपी पर गेहूँ उपार्जन...

मोहन सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत: एमएसपी पर गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीयन अवधि बढ़ाई

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन करने के लिये पंजीयन की अवधि 6 मार्च 2024 तक बढ़ा दी है।

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन करने के लिये पंजीयन की अवधि 1 मार्च तक निर्धारित की गई थी। अब प्रदेश के गेहूँ उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय का अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिये किसान पंजीयन की अवधि 6 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गयी है।

सभी किसान अपनी गेहूं की फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन केंद्र या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। इस बार मप्र सरकार ने किसानों को पंजीयन के लिए मोबाइल ऐप की सुविधा भी प्रदान की है। किसान घर बैठे एमपी किसान ऐप के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। गौरतलब है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 2275 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से करेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर