Thursday, January 9, 2025
Homeएमपीमोहन सरकार ने प्रमुख सचिव श्रीमती वायंगणकर को सौंपा आयुक्त निःशक्तजन का...

मोहन सरकार ने प्रमुख सचिव श्रीमती वायंगणकर को सौंपा आयुक्त निःशक्तजन का प्रभार

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव श्रीमती सोनाली वायंगणकर को आयुक्त निःशक्तजन का प्रभार सौंपा है। जिसके बाद आयुक्त नि:शक्तजन मध्यप्रदेश का प्रभार प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण श्रीमती सोनाली वायंगणकर ने ग्रहण कर लिया है।

पूर्व में पदस्थ आयुक्त निःशक्तजन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। नवीन नियुक्ति होने तक प्रमुख सचिव श्रीमती वायंगणकर प्रभारी आयुक्त निःशक्तजन के रूप में कार्य करेंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर