Sunday, December 29, 2024
Homeएमपीएमपी में मानसूनी बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई...

एमपी में मानसूनी बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, तापमान में आई गिरावट

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश की वजह से दिन के तापमान में खासी गिरावट हुई है। बुधवार को भी गुना, अशोकनगर समेत 7 जिलों में बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। कहीं बारिश होगी तो कहीं बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस तरह प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं। अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में तेज बारिश और आंधी चलेगी। इससे पहले मंगलवार को भोपाल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, सिवनी, बालाघाट जिले में बारिश हुई। जिसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट हुई है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 23.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, सिवनी में पारा 25.4 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में यह सबसे ज्यादा 34.7 डिग्री दर्ज किया गया।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 29.1 डिग्री, इंदौर में 28.2 डिग्री, जबलपुर में 29 डिग्री और उज्जैन में तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में जुलाई में सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान जताया है। इस महीने प्रदेश में एवरेज 15 इंच बारिश होती है, जो कुल बारिश की 40% है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर