मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए कोरोना काल के बिजली के बिल माफ करने का ऐलान किया है। सीएम चौहान ने विधानसभा में बजट भाषण के दौरान ये ऐलान करते हुए कहा कि इसका लाभ 88 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनका 6000 करोड़ रुपए का बकाया बिल माफ कर दिया गया है। 48 लाख उपभोक्ताओं के 189 करोड़ रुपए भी एडजस्ट कर दिये जाएंगे।
सीएम चौहान की इस घोषणा के बाद ये तय हो गया है कि कोरोना काल के दौरान जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनसे बकाया बिजली बिल की वसूली नहीं की जाएगी। साथ ही सरकार की घोषणा का लाभ प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिसके तहत जिन्होंने बिल जमा करा दिए थे, उनका पैसा आगे के बिलों में समायोजित कर दिया जाएगा।
इसके अलावा जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के तहत बिजली बिल जमा किए थे, उनकी राशि भी अगले बिल में एडजस्ट कर दी जाएगी। सीएम चौहान ने कहा कोरोना काल में लोगों की नौकरी चली गयी और धंधे चौपट हो गए हैं, उनके आर्थिक नुकसान को देखते हुए उपभोक्ताओं के बिजली बिल नहीं वसूलने का फैसला सरकार ने लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के तहत बिल की राशि को जमा किया है वो अपने आप को ठगा महसूस ना करें। सरकार ने यह फैसला लिया है कि जितने पैसे जमा किए हैं, वह आगे बिजली के बिलों में समायोजित होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल के दौरान बिजली बिलों की वसूली आस्थगित करने का फैसला लिया था।