मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेशमुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 10 लाख कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढोतरी करते हुए माह अगस्त 2022 से दिये जाने की घोषणा की गई है, किन्तु मुख्यमंत्री की घोषणा में बकाया माहों के एरियर्स का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
संघ ने कहा कि एरिसर्य का उल्लेख नहीं होने से कर्मचारी संशय में हैं कि उन्हें एरियर्स राशि मिलेगी या नहीं? केन्द्र सरकार द्वारा जुलाई 2022 से अपने कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का बढोतरी कर उसे 38 प्रतिशत कर दिया गया है, इस हिसाब से राज्य के कर्मचारी केन्द्रीय कर्मचारियों से 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता कम प्राप्त होगा। राज्य के कर्मचारी आजादी के अमृत महोत्सव में सरकार से केन्द्र समान 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, एरियर्स सहित दिये जाने की अपेक्षा कर रहे हैं।
संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, मंसूर बेग, सुरेन्द्र जैन, संजय उपाध्याय, आशुतोष तिवारी, डॉ संदीप नेमा, रामशंकर शुक्ला, केशव दुबे, डीके नेमा, गोविन्द विल्थरे, चंदु जाउलकर, शंकर वानखेडे, विटू आहलूवालिया, रजनीश तिवारी, डीडी गुप्ता, कमलेश यादव, पंकज शर्मा, राकेश तिवारी, रमाकांत वाजपेयी, कैलाश धवलकर, श्यामनारायण तिवारी, संतोष तिवारी, महेश कोरी आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि केन्द्रीय कर्मचारियों की तिथि से ही राज्य कर्मचारियों को डीए एवं एरियर्स का नगद भुगतान किया जाये।