Friday, January 10, 2025
Homeएमपीखनिज ब्लाकों की नीलामी में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए मप्र को मिला...

खनिज ब्लाकों की नीलामी में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए मप्र को मिला अवार्ड ऑफ एप्रीसिएशन

भोपाल (हि.स.)। राज्य खनन मंत्रियों के सम्मेलन वर्ष 2022-23 में खनिज ब्लाकों की नीलामी में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश को अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन मिला है। इस सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया। मंगलवार को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में यह अवार्ड मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्राप्त किया।

मंगलवार को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य खनन मंत्रियों के सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की अध्यक्षता में हो रहे इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हैं। इस सम्मेलन में 20 राज्यों के खनिज मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर “माइनिंग एंड बियॉन्ड’’ विषय पर प्रदर्शनी भी कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में लगाई गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया, जिला खनिज प्रतिष्ठान सहित देश की प्रमुख खनन कंपनियों, निजी एजेंसियों और स्टार्ट-अप्स द्वारा अपनी उपलब्धियां को प्रदर्शित किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे यह मानते रहे हैं कि माइनिंग विभाग काजल की कोठरी है। इसमें न जाने क्या होता होगा और कार्यक्रम में शामिल होने तक यही सोचता रहा, लेकिन केंद्रीय खनन विभाग की प्लानिंग के बारे में जानकारी मिलने पर भरोसा हुआ है कि पारदर्शिता का काम तेज हुआ है। केन्द्र सरकार का खनन एजेंसियों को जोड़ने के लिए शुचिता को बढ़ाने का काम है। इस तरह के मामलों में सरकारों को आरोप से बचाने का काम केंद्र सरकार की नीतियां कर रही हैं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सम्मेलन में शिरकत करने के लिए मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच राज्य में कोयला एवं खनन क्षेत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि यह राज्य खनन मंत्रियों का दूसरा सम्मेलन है। पहली बार यह सम्मेलन सितंबर 2022 में हैदराबाद में आयोजित किया गया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर