Thursday, January 9, 2025
Homeएमपीएक्शन में एमपी सरकार: नगर परिषद के सीएमओ को निलंबित कर एफआईआर...

एक्शन में एमपी सरकार: नगर परिषद के सीएमओ को निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

जबलपुर (लोकराग)। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग आयुक्त भरत यादव ने कलेक्टर मण्डला को नगर परिषद भुआ बिछिया के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय बाबू घाटोडे को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

नगर पालिका परिषद भुआ बिछिया की कार्यप्रणाली एवं अनियमितताओं के संबंध में जिलास्तरीय जॉच समिति के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबन के निर्देश दिये गये है।

आयुक्त भरत यादव ने सीएमओ संजय घाटोडे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी मण्डला कलेक्टर को दिए है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर