एमपी सरकार प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित करेगी। इसके लिए विभागों में होने वाली भर्ती में 20 प्रतिशत पद संविदा पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आरक्षित किये जायेंगे।
प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विभिन्न विभागों में संविदा नियुक्ति के लिए जो पद चिन्हित हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से नियमित पदों पर परिवर्तित किया जायेगा। प्रत्येक विभाग में भर्ती किये जाने वाले पदों में 20 प्रतिशत पद संविदा पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे।
आदेश में कहा गया है कि संविदा कर्मचारियों को मासिक पारिश्रमिक समकक्ष नियमित पदों के वेतनमान के न्यूनतम वेतन का 90 प्रतिशत निर्धारित किया जाएगा। विभागों से यह अपेक्षा की गई थी कि वे इस नीति के अनुरूप अपने प्रशासकीय सेटअप तथा भर्ती नियमों में यथोचित परिवर्तन करेंगे। इसके परिपालन में की गई कार्यवाही की वांछित जानकारी तत्काल इस विभाग को भेजने का कष्ट करें।