Saturday, December 28, 2024
HomeएमपीMP News: शादी समारोह से 15 लाख से अधिक के गहने व...

MP News: शादी समारोह से 15 लाख से अधिक के गहने व नकदी चोरी

जबलपुर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बार भी शादी समारोह में लाखों के हनन और नकदी की चोरी की घटना सामने आई है। राजगढ़ के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम उदनखेड़ी स्थित धाकड़ धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह से अज्ञात बदमाश दुल्हन का बैग चोरी कर ले गए, जिसमें 15 लाख 80 हजार के गहने व नगदी रखा होना बताई गई है।

पुलिस ने रविवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार 61 पीपल्याराव इंदौर निवासी रवि(40) पुत्र निर्भयसिंह पटेल ने बताया कि ग्राम उदनखेड़ी स्थित धाकड़ धर्मशाला में शादी समारोह का आयोजन था, जिसमें अज्ञात बदमाश कमरे में रखा बैग चोरी कर ले गए, बैग में 15 लाख 80 हजार कीमत के गहने व नगदी रखी हुई थी।

जिसमेंगया कि दुल्हन की मां स्टेज पर फोटो खिंचवाने गई तभी मौका ताड़कर अज्ञात बदमाश गहने व नकदी रखा बैग चोर कर ले गए,बैग में रखे तीन मोबाइल धर्मशाला के पीछे मिले है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर