मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गैर-घरेलू कनेक्शनों की चैकिंग हेतु प्रवर्तन दलों की 13 टीमों द्वारा इस सप्ताह ड्यूटी लगाई गई है। 8 फरवरी को टीमों द्वारा जबलपुर शहर के बाजार क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठान में ज्योति टाकीज के समीपस्थ अस्पताल में 2 किलोवाट के स्थान पर 25 किलोवाट, गोरखपुर में घरेलू से व्यवसायिक फोटो कापी एवं घरेलू कनेक्शनों से गैर घरेलू कनेक्शनों का दुरूपयोग पाया गया।
इसी प्रकार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत अन्य जिलों में भी लगभग 36 घरेलू कनेशनों से गैर घरेलू उपयोग तथा 65 प्रकरणों में अन्य अनियमिततायें पाई गई तथा लगभग 21 लाख रुपए की बिलिंग की गई।
कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (प्रवर्तन) अरविंद चौबे ने जानकारी दी है कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि विद्युत का प्रयोग नियमानुसार करें एवं भविष्य में होने वाली दाण्डिक कार्यवाही व असुविधा से बचें।