मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत जबलपुर ग्रामीण सर्किल के पाटन संभाग के बेलखेड़ा मेरे गांव सब-स्टेशन में करंट से झुलसा आउटसोर्स कर्मी 47 दिन से अस्पताल में भर्ती है। उसकी स्थिति खराब है और गंभीर संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसी विषम परिस्थिति में भी न तो ठेका कंपनी और न ही बिजली कंपनी मदद कर रही है। मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन ने मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री से आग्रह किया है कि आउटसोर्स कर्मी शिवराम यादव का पूरा इलाज विशेष परिस्थिति मानकर करायें। जिससे आउटसोर्स कर्मी का जीवन बच सके और वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के राकेश पाठक, सुनील कुरेले, यूके पाठक, आरएस परिहार, सीताराम कुरचानिया, केएन अग्निहोत्री, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा, निर्मल शुक्ला, उमाशंकर दुबे, एसके पचौरी, दिलीप पाठक, मोहन श्रीवास, विमल महापात्रा, मनोज पाठक, जुबेर अहमद, बीएम विश्वकर्मा, एमपी तिवारी आदि ने मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, सांसद और विधायकों से अपील की है कि इस प्रकरण में संवेदनशीलता और मानवीयता का परिचय देकर मदद करें।
सभी बिजली कंपनियों से अपील है कि वह मानवीयता और संवेदनशीलता का परिचय देकर आउटसोर्स कर्मी की मदद करें और बिजली कंपनी ऐसे सभी ठेके देते समय ठेका अनुबंध में अनिवार्य रूप से यह प्रावधान करें कि कंपनी में काम करने के दौरान दुर्घटना होने पर ठेका कर्मी का पूरा इलाज बिजली कंपनी कराएगी और इलाज में लगने वाली पूरी राशि संबंधित ठेकेदार से वसूल की जाएगी।