भारत कृषक समाज महाकौशल के अध्यक्ष, किसान सेवा संगठन के संरक्षक केके अग्रवाल के नेतृत्व में कृषक सेवकों ने पाटन क्षेत्र के नुनसर के वेयरहाउस, उड़ना, आरछा, पाटन आदि के धान खरीद केंद्रों का दौरा कर किसानों की समस्यायों की जानकारी लेकर प्रशासन को अवगत करते हुए मांग की है कि यहां पर व्याप्त भ्रस्टाचार पर तुरंत रोक लगाई जाए।
केके अग्रवाल ने मांग की है कि खरीद केंद्रों में बाहर खुले खेत में पड़ी धान को तुरंत वेयरहाउस में अंदर कराया जाए, अन्यथा किसी भी प्रकार की नुकसानी की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि विगत दिनों बेमौसम वर्षा के कारण गीली हुई धान को सूखने में लगने वाले समय और विपरीत परिस्थितियों के चलते लेप्स हो रहे एसएमएस दोबारा शीघ्र भेजे जाएं।
उन्होंने कहा कि ज्ञात हो कि खरीद की अंतिम तिथि 15 जनवरी है, किसानों में चिंता व्याप्त है और इसीलिए अफरातफरी का माहौल है और भ्रस्टाचार चरम सीमा पार कर रहा है। केके अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खरीद की समय सीमा 15 दिन बढ़ाकर 30 जनवरी तक करने का आग्रह किया है।
इस दौरान कृषि विश्विद्यालय के बोर्ड मेंबर डॉ ब्रजेश अर्जरिया, रामकिशन पटेल, डॉ आरएम पटेल, जितेंद्र देसी, देवराज त्रिपाठी, देवेंद्र पटेल, जयप्रकाश पटेल, विनय पटेल, भैया जी, रविशंकर पटेल, रामदीन पटेल, विपिन साहू, रामनारायण तिवारी, शिवशंकर पटेल आदि कृषक सेवक उपस्थित थे।