Wednesday, January 22, 2025
Homeएमपीएमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने जारी किए कार्मिकों के उच्च वेतनमान के...

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने जारी किए कार्मिकों के उच्च वेतनमान के आदेश

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कंपनी के तीन कार्मिकों के 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान लाभ और एक कार्मिक को 30 वर्षीय तृतीय विकल्प समयमान वेतनमान के आदेश जारी कर दिए गए। पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा अब तक 90 से अध‍िक कार्मिकों के तृतीय व चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान आदेश जारी किए गए हैं जिनमें नौ अभ‍ियंता संवर्ग के कार्मिक शामिल हैं। 

जिन कार्मिकों के आदेश जारी किए गए वे हैं- जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत रमेश कुमार वर्मा को 30 वर्षीय तृतीय विकल्प समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है। 35 वर्षीय चतुर्थ विकल्प समयमान वेतनमान का लाभ प्राप्त करने वाले तीन कार्मिक हैं- क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में कार्यरत निज सहायक दीपक कुमार आरसे, मुख्य महाप्रबंधक रेवेन्यू मैनेजमेंट कार्यालय में कार्यरत कार्यालय सहायक श्रेणी एक अशोक कोरी व कार्यालय सहायक श्रेणी एक के पद पर कार्यरत लेखराम भोर।

संबंधित समाचार

ताजा खबर