मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने कंपनी के मृत कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के आदेश जारी किए हैं। कंपनी के आदेश के अनुसार चार अनुकंपा आश्रितों को कार्यालय सहायक श्रेणी-तीन के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
वहीं अनुकंपा आश्रितों को संविदा के आधार पर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने पर मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ ने आपत्ति जताई है। संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी प्रबंधन वैसे ही नई भर्तियां नहीं कर रहा है। कम से कम अनुकंपा आश्रितों को तो नियमित के आधार पर नियुक्ति प्रदान की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कंपनी में वैसे भी नियमित कार्मिकों की खासी कमी हैं, ऐसे में कंपनी प्रबंधन की मनमानी से अव्यवस्था ही बढ़ेगी और एक समय ऐसा आएगा जब कंपनी में नियमित कैडर के कार्मिक ही नहीं बचेंगे। उन्होंने मांग की है कि सभी अनुकंपा नियुक्तियां नियमित आधार पर की जाए।