Wednesday, January 8, 2025
Homeएमपीएमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता: कंपनी की टीम ने वेंडर्स की...

एमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता: कंपनी की टीम ने वेंडर्स की टीम को हराया

नगर के कारपोरेट जगत में पहली बार वेंडर्स और सप्लायर की टीम के साथ आपस में मैच खेलने की परंपरा का एमपी ट्रांसको द्वारा नवाचार किया गया। इसी सिलसिले में एमपी ट्रांसकों की संयुक्त टीम और वेंडर्स इलेवन की सुपर किंग्स टीम के बीच तीन मैचों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।

कप्तान एससी घोष की करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत एमपी ट्रांसको की संयुक्त टीम ने वेंडर्स और कांट्रेक्टर्स की सुपरकिंग टीम को बेस्ट आफ थ्री के आखिरी मुकाबले में 54 रन से हरा दिया।

पहले खेलते हुए एमपी ट्रांसको की संयुक्त टीम ने 90 रन बनाए। शुभम सिकदर ने 35 और तरुण विजयकर ने 26 रनों का  बहुमूल्य योगदान दिया। अजय ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकट लिये।

जबाब में कप्तान एससी घोष ने 5 विकेट लेकर सुपर किंग्स की टीम को कभी संभलने का मौका नहीं दिया और सुपर किंग्स 36 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स की ओर से नीलेश ने 17 रन बनाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर