Wednesday, January 8, 2025
Homeएमपीएमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग: पावर प्रिंसेस को हराकर पावर एंजेल्स ने...

एमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग: पावर प्रिंसेस को हराकर पावर एंजेल्स ने जीता खिताब

एमपी ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के महिला वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में पावर एंजेल्स ने पावर प्रिंसेस को मैच में 11 रन से पराजित करते हुए महिला वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

पहले खेलते हुए पावर एंजेल्स की टीम ने रजनी के 28, मोनिका के 18 और आकांक्षा के 10 रनों की मदद से निर्धारित ओवरों में 72 रन बनाए। वर्षा व निकिता ने एक-एक विकेट लिया।

वहीं 73 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर प्रिंसेस की टीम 61 रन ही बना सकी। निकिता सिद्धा ने संघर्षपूर्ण 29 रन बनाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर