जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी जाईका की प्रतिनिधि नई दिल्ली स्थित जाईका कार्यालय की एडिशनल चीफ डेवलपमेंट स्पेशलिस्टसुश्री शशि खन्ना ने एमपी ट्रांसको के भोपाल स्थित 132 केवी सबस्टेशन महाबड़िया का निरीक्षण किया जो जाईका द्वारा वित्त पोषित है।
सुश्री शशि खन्ना ने 132 केवी सबस्टेशन महाबड़िया भोपाल का दौरा कर संपूर्ण निर्माण का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें किए गए कार्य की वर्कमेनशिप, कार्य की फिनिशिंग, निर्माण में इस्तेमाल किये मटेरियल की क्वालिटी और कराए गए कार्य की उपयोगिता तथा इन कराए गए कार्यों का वित्तीय आकंलन भी किया। सुश्री शशि खन्ना ने एमपी ट्रांसको के संबंधित डाक्यूमेंट्स का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
एमपी ट्रांसको द्वारा कराए गए कार्यों को बताया उत्कृष्ट
सुश्री शशि खन्ना निरीक्षण के उपरांत ट्रांसमिशन कंपनी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हुई एवं उन्होंने एमपी ट्रांसको द्वारा किए गए कार्य को उत्कृष्ट बताया। निरीक्षण के दौरान एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता संजय कुलश्रेष्ठ, अजय श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता एसके दुबे, आरसी शर्मा, राजेश शांडिल्य, डीएस बिसेन, कार्यपालन अभियंता अतुल नांबर एंव श्रीमती क्षमा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।