Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीएमपी ट्रांसको की अनुपम पहल: आउटसोर्स सहित 396 वाहन चालक विश्वकर्मा जयंती...

एमपी ट्रांसको की अनुपम पहल: आउटसोर्स सहित 396 वाहन चालक विश्वकर्मा जयंती पर सम्मानित

एमपी ट्रांसको के फील्ड कार्मिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आग उगलती गर्मी, कड़कड़ाती ठंडी या मूसलाधार बारिश जैसी किसी भी विषम परिस्थिति में साथ देने वाले कंपनी के वाहन चालकों के साथ आउटसोर्स एवं निजी वाहन चालकों के समर्पण, कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा को स्वीकार कर, उनके कार्य के महत्व को मान्यता देने के लिए एमपी ट्रांसको ने प्रदेश भर में पहली बार भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इन वाहन चालकों को सम्मानित कर एक अनुपम पहल की है।

मुख्य अभियंता एबी गुप्ता की परिकल्पना पर मध्यप्रदेश में मुख्यालय जबलपुर सहित एमपी ट्रांसको के सभी वृत स्तर के कार्यालयों में यह अनूठा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जबलपुर मुख्यालय के 49 वाहन चालकों समेत प्रदेश में एमपी ट्रांसको ने 396 वाहन चालकों का अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर अपने संदेश में प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने कहा कि ट्रांसमिशन लाइन हो या सब स्टेशन, किसी भी इमरजेंसी में जल्द से जल्द और सम्पूर्ण सजगता, सतर्कता व सुरक्षा के साथ मेंटेनेंस टीम को कार्य स्थल पर पहुंचाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले ये वाहन चालक साधुवाद के पात्र हैं, क्योंकि इनके कारण ही मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी न्यूनतम संभव समय में इमरजेंसी के अपने कार्य पूरा करने में सफल होती रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर