मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के द्वारा संजय दुबे प्रमुख ऊर्जा सचिव को 20 जुलाई को जोखिम का कार्य करने वाले तकनीकी कर्मचारियों के जीवन एवं दुर्घटना बीमा के सम्बन्ध में पत्र लिखा गया था, उसी के तारतम्य में संघ प्रतिनिधियों को मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग की महाप्रबंधक के द्वारा 7 नवंबर को आमंत्रित किया गया था।
तकनीकी कर्मचारी संघ के द्वारा दिए गए सुझाव में कहा गया है कि करेंट का कार्य करने वाले नियमित संविदा ठेका श्रमिकों का दुर्घटना बीमा 20 लाख रूपए का किए जाए एवं सभी कम्पनियों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के लिए 20 लाख का समूह बीमा किया जावे व कैश कैशलैस की सुविधा दी जाये एवं क्रेडिट कार्ड बनाया जाये, ताकि किसी भी हॉस्पिटल में माता-पिता एवं परिवार का इलाज करवा सकें।
बैठक में उपस्थित स्वाति सिंह मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) एवं केके रात्रे (जनरल मैनेजर/एचआर) मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड भोपाल, वहीं तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष राजकुमार सैनी, प्रांतीय सचिव अरुण मालवीय, क्षेत्रीय अध्यक्ष बिपत लाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।