Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीकर्मचारी हितैषी निर्णय के लिए MPEBTKS ने किया एमडी अनय द्विवेदी का...

कर्मचारी हितैषी निर्णय के लिए MPEBTKS ने किया एमडी अनय द्विवेदी का अभिनंदन

बिजली कर्मचारियों के हित में निर्णय लेने वाले पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी का मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

इस दौरान प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कहा कि नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स सहित सभी बिजली कर्मी सुरक्षा उपकरण का उपयोग जोखिमपूर्ण कार्य में करें। वहीं संघ पदाधिकारियों ने कहा कि आपके द्वारा नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों के लिए कार्य के दौरान घटित घातक अथवा अघातक दुर्घटना या मारपीट जैसी घटनाओं के दौरान घायल होने पर तत्काल ₹10000 सहायता राशि देने के आदेश किए गए हैं, इस कर्मचारी हितैषी निर्णय के संघ आपका हार्दिक आभार करता है।

इस दौरान संघ के अजय कश्यप, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, लखन सिंह राजपूत, इंद्रपाल सिंह, अरुण मालवीय, जगदीश मेहरा, किशोर भोंडेकर, सुरेंद्र प्यासी, दशरथ शर्मा, अंकित साहू आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर