एमपी की विद्युत वितरण कंपनी अब अपने उपभोक्ताओं के घर उजाला करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखेगी। प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगायेगी। साथ ही उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायत निवारण शिविर भी आयोजित करेगी।
इन शिविरों में क्षेत्रीय विधायकों, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने यह जानकारी मैदानी अधिकारियों की बैठक में दी।
प्रबंध संचालक ने कहा कि इस वर्ष दीपावली पर ट्रिपिंग रहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के माकूल प्रबंध किये गये हैं। उपकेन्द्रों एवं लाइनों का रखरखाव तेजी से किया जा रहा है और यह कोशिश की जा रही है कि दीप पर्व पर जगमग दीपावली के लिए हरसंभव व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने मैदानी स्तर पर महाप्रबंधक सहित एसटीएम एवं एसटीसी को निर्देश दिए कि तालमेल बिठाकर उपकेन्द्रों, 33 केव्ही लाईनों, 11 केव्ही लाइनों के मैंटेनेंस पर विशेष ध्यान दें। रबी सीजन के लोड़ आने के पहले पात्रता वाले सभी खराब तथा जले हुए ट्रांसफार्मर एक सप्ताह में बदल दें तथा उपकेन्द्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि केपेसिटर बैंक क्रियाशील हैं।
प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अमले से कहा कि सभी खराब तथा जले ट्रांसफार्मर एरिया स्टोर में तत्काल भिजवाएँ। उन्होंने कहा कि जहाँ बार-बार वितरण ट्रांसफार्मर फेल होते हैं ऐसे स्थानों को चिन्हित कर विश्लेषण करें तथा तकनीकी खामियों को दूर किया जाए। आवश्यकता होने पर लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए। खराब तथा जले मीटरों को बदला जाए तथा बिजली बिल का नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को विशेष सुविधा दी जाए।