Tuesday, November 12, 2024
HomeएमपीMPPKVVCL के मुख्‍य महाप्रबंधक अरविंद चौबे हुए सेवानिवृत्‍त, कॉरर्पोरेट कार्यालय में दी...

MPPKVVCL के मुख्‍य महाप्रबंधक अरविंद चौबे हुए सेवानिवृत्‍त, कॉरर्पोरेट कार्यालय में दी गई विदाई

मध्‍यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर के ट्रेनिंग सेंटर मे पदस्‍थ अरविंद चौबे मुख्‍य महाप्रबंधक (ट्रेनिंग) 37 वर्ष 6 माह की सेवा के उपरान्‍त सेवानिवृत्‍त हुए।

कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी ने कॉरर्पोरेट कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में अरविंद चौबे को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्‍मानित किया, साथ ही स्‍मृति चिन्‍ह के रूप में रजत पद‍क देकर उनके उज्‍जवल भविष्‍य तथा सुखी जीवन की कामना की।

इस अवसर पर श्रीम‍ती नीता राठौर मुख्‍य महाप्रबंधक (मा. सं. एवं प्र.), अशोक धुर्वे मुख्‍य महाप्रबंधक (वाणिज्‍य), संजय भागवतकर मुख्‍य महाप्रबंधक (कार्य), मुकुल मेहरोत्रा (मुख्‍य वित्तीय अधिकारी), एसके गिरिया उप मुख्‍य महाप्रबंधक (प्रशासन) एवं केएल वर्मा मुख्‍य अभियंता (जबलपुर क्षेत्र) सहित अन्‍य क्षेत्रीय मुख्‍य अभियंताओं के साथ कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर