मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि गत दिवस मुख्य महाप्रबंधक (मासंप्र) के कार्यालय में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठकें आयोजित की गई। जिसमें कर्मचारी हितों से संबंधित विभिन्न मुद्वों पर सकारात्मक चर्चा संपन्न हुई।
बैठकों में नियमित कर्मियों को फ्रिंज बेनेफिट देने, संविदा कर्मियों का नियमितिकरण करने, आउटसोर्स कर्मियों का संविलियन करने सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई तथा कंपनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण से संबंधित सभी संभव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया गया।
कंपनी ने स्पष्ट कहा है कि बैठकों के दौरान ब्लैक लिस्टेड आउटसोर्स कर्मियों को वापस लेने के लिए कोई आश्वासन किसी भी कर्मचारी संगठन को नहीं दिया गया है।