Wednesday, February 19, 2025
HomeएमपीMPPKVVCL को NABL और QCI के मंच से नई दिल्ली में मिला...

MPPKVVCL को NABL और QCI के मंच से नई दिल्ली में मिला महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र

नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग कालिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) और क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (QCI) के मंच से सोमवार को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की टीम को महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र मिला।

यह प्रमाण पत्र नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग कालिब्रेशन लेबोरेटरीज गुरुग्राम के सीईओ एन वेंकटेश्वरन, ज्वाइंट डायरेक्टर सुश्री अनिता रानी, डिप्टी डायरेक्टर राहुल जैन व सुश्री प्राची कुकरेटी ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी व NABL शाखा सीईओ आरके नेगी, कार्यपालन यंत्री सोमनाथ मरकाम, गुणवत्ता प्रबंधक अजीत कुमार लाल को नई दिल्ली की होटल रेडिसन ब्लू में प्रदान किया।

NABL के प्रमाणित लेब के देशभर के संचालकों, पदाकिकारियों के राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में पश्चिम क्षेत्र कंपनी को आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान पश्चिम क्षेत्र कंपनी को यह सम्मान मिला। पश्चिम क्षेत्र कंपनी की ओर से आरके नेगी ने अनुभव सांझा किए एवं टीम के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इंदौर की टीम को इस उपलब्धित पर प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान आदि ने बधाई दी है।

उल्लेखनीय हैं कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की तीन लेब टेस्टिंग लेब इंदौर, टेस्टिंग लेब उज्जैन एवं निम्न दाब मीटर टेस्ट लेब इंदौर नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फार टेस्टिंग कालिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) से प्रमाणीकृत हैं, वर्तमान में केंद्र शासन एवं राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में लगने वाली विद्युत सामग्री का गुणवत्ता परीक्षण इसी श्रेणी के लेब से किया जाना अनिवार्य किया गया हैं।

Related Articles

Latest News